प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस (उत्तर प्रदेश पूर्वी) ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज किया। इस दौरान बेरोजगारी दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित कर गोबर से निर्मित शुद्ध केक काटा गया और ‘एक वोट चोर का जन्मदिवस’ मनाया गया।कार्यक्रम के दौरान ‘बेरोजगार चाय वाला’ नाम से स्टॉल लगाकर चाय एवं समोसे का वितरण किया गया।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस प्रतीकात्मक विरोध के जरिए केंद्र सरकार पर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर निशाना साधा।इस मौके पर युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश पूर्वी के महा सचिव एवं संगठन प्रभारी अनुपम राय ने कहा कि देश के युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन सरकार केवल जश्न और प्रचार में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि आज का यह विरोध प्रदर्शन बेरोजगार युवाओं की आवाज़ है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता।
Tags
Trending